बॉडी पावर फिटनेस जिम अब बनाएगा वर्ल्ड रिकॉर्ड
सीकर के साथ में शेखावाटी में सेहत के क्षेत्र में बॉडी पाँवर फिटनेस जिम पिछले 20 सालों से लगातार शेखावाटी के लोगों को एक स्वस्थ स्वास्थ्य देने में अनवरत प्रयासरत है इसी के साथ में अब एक नया इतिहास रचने जा रहा है अभिषेक सियाग जो अब बनायगें वर्ल्ड रिकॉर्ड बॉडी पाँवर फिटनेस जिम के फाउंडर मेंबर बलवीर चौधरी ने बताया कि अभिषेक सियाग जो कि 1 जनवरी 2019 को आयोजित वार्षिकोत्सव में अब तक का विश्व रिकॉर्ड जो कि 8 घंटे 1 मिनट का है (फ्लाइंग फोल्ड में)को तोड़ा जायेगा।